जिला शिमला के राज्य परियोजना निदेशक के दिशानिर्देशों के अनुसार
जिला ऊना के शिक्षा उपनिदेशक उच्चतर राजेंद्र कौशल ने डाइट देहला का अतरिक्त कार्यभार शनिवार को संभाला। जिला शिक्षा उपनिदेशक सेकेंडरी राजेंद्र कौशल अब निरीक्षण विंग के कार्यों के साथ साथ जिला की डाइट के कार्यों को देखेगे। शिमला राज्य परियोजना निदेशक द्वारा किए गए विभागीय आदेशों के अनुसार उन्होंने शनिवार शाम को अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण किया। इससे पहले यह कार्य प्रिंसिपल डाइट देखते थे। जिला शिक्षा उपनिदेशक सेकेंडरी राजेंद्र कौशल ने कहा कि वह डाइट के कार्यों को भी पूरी लगन एवम तन्मयता से केरेगे ओर शिक्षा के स्तर को और आगे ले जाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। राजेंद्र कौशल के डाइट के अतरिक्त कार्य को संभालने को लेकर जिला के अध्यापकों ने खुशी जाहिर की है। ओर जिला के विभिन्न शिक्षक संगठनों ने उनको बधाई एवम शुभकामनाएं दी है।



1 thought on “शिक्षा उपनिदेशक राजेंद्र कौशल ने संभाला डिप्टी डायरेक्टर क्वालिटी कंट्रोलर डाइट का अतरिक्त कार्यभार”
Congratulations respected sir…..