Explore

Search
Close this search box.

Search

April 20, 2025 2:23 pm

PAAI INDIA TV
शिक्षा का सुदर्शन न्यूज़ चैनल

PAAI INDIA TV
शिक्षा का सुदर्शन न्यूज़ चैनल

श्री पी एस एम पब्लिक स्कूल देहलां, जिला ऊना हिमाचल प्रदेश में धूमधाम से मनाया गया विजयदशमी का पर्व

श्री पी एस एम पब्लिक स्कूल देहलां में बुराई पर अच्छाई की जीत विजयदशमी का पर्व आज दिनांक 11/10/ 24 को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती जी की वंदना से किया गया। श्री राम, लक्ष्मण व माता सीता का किरदार मुकुल राणा, कृष बनोता व आनवी कुमारी ने निभाया। व ऋग्वेदिका सिंह ने माँ आदिशक्ति का रूप धारण कर समाज में फैली सामाजिक कुुरीतियों को नष्ट करने का संदेश दिया।

इस दौरान विद्यालय की सह संचालिका श्रीमती वंदना सिंह ने संक्षेप में राम जन्म से लेकर राम रावण युद्ध तक का वृतांत बच्चों को सुनाया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती तमन्ना शर्मा व उप-प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी देवी की उपस्थिति में किरदार निभाने वाले बच्चों ने राम रावण युद्ध के अभिनय की प्रस्तुति दी। बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ जय श्री राम के जयकारों से विद्यालय प्रांगण को गूंजायमान कर दिया। व श्री राम के पद चिन्हो पर चलने की प्रतिज्ञा ली।

अंत में विद्यालय के संस्थापक व संचालक डा. हर्षवर्द्धन सिंह ने रावण दहन की परंपरा को निभाते हुए रावण के पुतले को आग लगाई। मौके पर विद्यालय की अध्यापिकाएं श्रीमती सुमन कुमारी, सर्वजीत कौर व प्रीति आदि भी उपस्थित रहे।

Paai Tv India
Author: Paai Tv India

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर