श्री पी एस एम पब्लिक स्कूल देहलां में आज नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के छात्र व छात्राओं के दोनों वर्गों के लिए सैक रेस व लेमन रेस का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की सह-संचालिका श्रीमती वंदना सिंह, प्रधानाचार्या श्रीमती तमन्ना शर्मा व उप-प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी देवी की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान उक्त सभी विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने नीर,क्षीर विवेकी निर्णायक मंडल के तौर पर भी अपनी उपस्थिति दर्ज की। आज के कार्यक्रम में प्री प्राइमरी कक्षाओं की लेमन रेस प्रतियोगिता में कीरत कौशल, सेजल राणा, सैक रेस में तेजस, कीरत कौशल, सेजल राणा व रजत एवम प्रथम व द्वितीय कक्षाओं की लेमन रेस प्रतियोगिता में नव्यांश, रित्विक राणा,खुशी राणा तथा सैक रेस में विराज राणा, मंथन व खुशी राणा आदि ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
* सैैक रेस में क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों की सूची ग्रुप -1 विराज राणा, मंथन, खुशी राणा
* ग्रुप -2 तेजस, सेजल राणा कीरत कौशल व रजत
* लेमन रेस में क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों की सूची
* ग्रुप-1 नव्यांश, रित्विक राणा, खुशी राणा
* ग्रुप-2 कीरत कौशल व सेजल राणा
कार्यक्रम के समापन में विद्यालय प्रबंधन समिति ने सभी विजेता छात्र व छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र तथा भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रतिभागी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिकाएं श्रीमती सुमन कुमारी, श्रीमती सर्वजीत कौर तथा अन्य अध्यापिकाएं श्रीमती मोनिका देवी व श्रीमती प्रीति आदि भी उपस्थित रहे।
