Explore

Search
Close this search box.

Search

April 4, 2025 2:45 am

PAAI INDIA TV
शिक्षा का सुदर्शन न्यूज़ चैनल

PAAI INDIA TV
शिक्षा का सुदर्शन न्यूज़ चैनल

श्री पी.एस.एम पब्लिक स्कूल में अभिभावक शिक्षक सभा का कल होगा आयोजन, जानिए उद्देश्य और एजेंडा

श्री पी.एस.एम पब्लिक स्कूल देहला‌ं जिला ऊना (हि. प्र.) कल दिनांक 28 अक्तूबर 2024 को विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के माता-पिता व अभिभावकों को बच्चों की सार्वभौमिक शिक्षा से जोड़ने व उन्हें संवेदनशील बनाने हेतु अभिभावक शिक्षक सभा का आयोजन करेगा। विद्यालय के संस्थापक, संचालक डॉ. हर्षवर्द्धन सिंह ने बताया कि शिक्षक अभिभावक सभा learning outcome को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य के लिए माता-पिता की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है इस भूमिका को बेहतर बनाने के लिए विद्यालय और अभिभावकों का आपस में जुड़ाव आवश्यक है। माता-पिता एवं अभिभावकों का समय-समय पर विद्यालयों में चल रहे बेहतर प्रयासों को जानना व बच्चों की शिक्षण क्षमता के स्तर के विषय पर शिक्षक से चर्चा करना महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने अपनी बातों का विस्तार करते हुए कहा कि अभिभावक शिक्षक सभा जिसे हम Parents Teacher Meeting (PTM) कहते हैं, को अभिभावकों और शिक्षकों का एक दूसरे के साथ आपसी सामंजस्य स्थापित करने, अपने पाल्य-पाल्या और छात्रों का घर और विद्यालय की गतिविधियों को शेयर करने हेतु यह सभा हर महीने या दो महीने के बाद की जाती है।

Paai Tv India
Author: Paai Tv India

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर