अग्नि सुरक्षा मॉक ड्रिल व आपदा प्रबंधन के बारे में छात्रों व अभिभावकों के बीच जागरूकता पैदा करने के अभ्यास के क्रम में श्री पी. एस. एम. पब्लिक स्कूल, देहलां जि० ऊना (हि.प्र.) आगामी 2 जनवरी, 2025 को कक्षा आठवीं तक के छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों के लिए नकली आग व निकासी अभ्यास जैसी गतिविधियों का आयोजन करने जा रहा है ताकि छात्रों के बीच अग्निशमन तकनीकों और ऐसी आपातकालीन स्थितियों में तेजी से प्रतिक्रिया करने के तरीकों के बारे में जागरूकता पैदा की जा सके।

दिनांक 2 जनवरी, 2025 को ऊना जिला के आदर्श गाँव देहलां में स्थित श्री पी एस एम पब्लिक स्कूल के परिसर में अग्निशमन सेवा विभाग ऊना (हि. प्र.) की सहायता से होने वाले इस मॉक ड्रिल के बारे में बताते हुए विद्यालय के संस्थापक संचालक डॉ. हर्षवर्द्धन सिंह जी ने बताया कि आग जोखिम न्यूनीकरण कार्यक्रम के तहत छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों को किसी भी प्रकार की अवांछित घटनाओं से निपटने के लिए तैयार करना हर विद्यालय का कर्तव्य है। केंद्र व हिमाचल सरकार द्वारा भी ऐसी गतिविधियों को विद्यालय प्रांगणों में आयोजित करने के निर्देश दिए जाते हैं ताकि विद्यार्थियों में जागरूकता लाकर एक जागरूक समाज का निर्माण किया जा सके। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति ने वसुधैव कुटुम्बकम को चरितार्थ करते हुए अभिभावकों व उनके सगे संबंधियों को इस मॉक ड्रिल का हिस्सा बनने के लिए केंद्र व हिमाचल सरकार के जागरूक समाज के स्वप्न रूपी यज्ञ में आहुति डालने के लिए आमंत्रित किया है।
विद्यालय की उप-मुख्याध्यापिका श्रीमती मीनाक्षी जसवाल ने इस मॉक ड्रिल के उपलक्ष में
“स्वस्थ, सुरक्षित व जागरूक समाज हो अपना- यही तो है श्री पी एस एम पब्लिक स्कूल देहलां का सपना” का नारा भी दिया है।

