Explore

Search
Close this search box.

Search

April 21, 2025 12:56 pm

PAAI INDIA TV
शिक्षा का सुदर्शन न्यूज़ चैनल

PAAI INDIA TV
शिक्षा का सुदर्शन न्यूज़ चैनल

डा. जगरूप सिंह ‘PAAI-डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक्सीलेंस अवार्ड’ से हुए सम्मानित।

मेहरचंद – पॉलीटैक्निक कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. जगरूप सिंह को महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इंफर्मेशन एंड टैक्नोलॉजी नोएडा में 2023-24 के लिए पृथ्वी अभयुदय एक्टर्स एसोसिएशन इंडिया (पीएएआई) द्वारा PAAI-डॉ. सर्वपल्ली – राधाकृष्णन उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। एमयूआईटी नोएडा के कुलपति डॉ. भानु प्रताप सिंह ने, एम यूआईटी के डायरेक्टर जनरल ग्रुप कैप्टन प्रोफैसर ओपी शर्मा, एवं डॉ. हर्षवद्धान सिंह पीएएआई के संस्थापक अध्यक्ष ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस कार्यक्रम में पूरे भारत से केवल 101 प्राचार्यों, निदेशकों और शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने कार्यक्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिया और उत्थान कर अपने संस्थान तक पहुंचाया। प्लैटिनम जुबली वर्ष में डॉ. के जगरूप सिंह भाग्यशाली थे कि उन्हें यह पुरस्कार मिला। जैसा कि मेहरचंद पॉलीटेक्निक अपनी 70वीं वर्षगांठ मना रहा है, यह उपलब्धि वास्तव में गर्व की बात है।

प्राचार्य डॉ. जगरूप सिंह ने कहा कि उन्हें सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि इस समारोह में कॉलेज के पुराने छात्र 1996 में फार्मेसी में डिप्लोमा करने वाले डॉ० हरदीप सिंह (प्रो.) से मुलाकात हुई। एक ही समारोह में प्रिंसीपल और छात्र को यह पुरस्कार प्राप्त करना वास्तव में हार्दिक खुशी है। ध्यान रहे कि 2022-23 में भी कॉलेज उत्तर भारत के सर्वश्रेष्ठ पॉलीटेक्निक पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, जिसे प्राचार्य डॉ. जगरूप सिंह ने बनवारी लाल पुरोहित गवर्नर से प्राप्त किया।

 

Paai Tv India
Author: Paai Tv India

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर