नई दिल्ली। शिक्षा निदेशालय दिल्ली सरकार की ओर से राज्य के स्कूलों में नर्सरी क्लास में एडमिशन के लिए प्रक्रिया कल यानी 25 नवंबर से शुरू कर दी जाएगी। जारी शेड्यूल के मुताबिक कल से प्रवेश के लिए मानदंड और अंक अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके बाद अविभावकों के लिए 28 नवंबर 2024 को फॉर्म उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। इसके बाद अविभावक अपने बच्चों को नर्सरी में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे।
पूरा शेड्यूल यहां से करें चेक
आपको बता दें कि शिक्षा निदेशालय दिल्ली सरकार की ओर से आवेदन प्रक्रिया 28 नवंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर 2024 तक पूरी की जाएगी। एडमिशन से जुड़ी सभी तारीखों की जानकारी आप नीचे दी गई टेबल से देख सकते हैं।
कार्यक्रम महत्वपूर्ण तिथियां
प्रवेश के लिए मानदंड और अंक अपलोड करना 25 नवंबर 2024
फॉर्म की उपलब्धता और आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि 28 नवंबर 2024
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2024
आवेदकों का विवरण अपलोड करना 3 जनवरी 2025
आवेदकों को आवंटित अंक अपलोड करना 10 जनवरी 2025
पहली मेरिट लिस्ट एवं वेटिंग लिस्ट जारी होने की तिथि 17 जनवरी 2025
अभिभावकों के प्रश्नों का समाधान (पहली सूची के लिए) 18 से 27 जनवरी 2025
चयनित बच्चों की दूसरी सूची (यदि कोई हो) 3 फरवरी 2025
माता-पिता के प्रश्नों का समाधान (दूसरी सूची के लिए) 5 से 11 फरवरी 2025
प्रवेश की अगली सूची (यदि कोई हो) 26 फरवरी 2025
एडमिशन प्रक्रिया संपन्न होने की अंतिम तिथि 14 मार्च 2025
नर्सरी में एडमिशन के लिए आयु सीमा
दिल्ली के स्कूलों में प्री-स्कूल (नर्सरी) कक्षा में दाखिले के लिए छात्र-छात्राओं की आयु 31 मार्च 2025 को 4 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसी प्रकार, प्री-प्राइमरी क्लास के लिए आयु सीमा 5 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा कक्षा 1 में एडमिशन के लिए अधिकतम आयु सीमा 6 वर्ष निर्धारित की गई है।
