Explore

Search
Close this search box.

Search

April 12, 2025 1:54 am

PAAI INDIA TV
शिक्षा का सुदर्शन न्यूज़ चैनल

PAAI INDIA TV
शिक्षा का सुदर्शन न्यूज़ चैनल

श्री पी. एस. एम. पब्लिक स्कूल में मनाया गया मानसून विदाई उत्सव

ऊना: आज दिनांक 28-09-2024 को हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के आदर्श गाँव देहलां में स्थित श्री पी. एस एम पब्लिक स्कूल की अध्यापिकाओं ने विद्यार्थियों के लिए मानसून विदाई उत्सव का आयोजन किया| सर्वप्रथम स्कूल की सह- संचालिका श्रीमती वंदना सिंह ने बच्चों को मानसून की जानकारी दी व इस वर्ष मानसून में देरी के कारणों से बच्चों को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग की वजह से मानसून में विचलन और अस्थिरता बढ़ रही है। इससे लंबे समय तक सूखे रहने और फिर अचानक भारी बारिश होने जैसी समस्याएं पैदा हो रही हैं।

बच्चों ने मानसून की आखिरी बारिश में रंग-बिरंगे छातों के साथ खूब मस्ती की व झूलों का आनंद लिया।विद्यालय में पारंपरिक तरीकों से अंगीठी की आग पर भुट्टों (Baby corn) को भूना गया। बच्चों ने नमक व नींबू लगाकर भुट्टों(Baby corn) का खूब लुत्फ उठाया ।

इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती तमन्ना शर्मा, उप प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी देवी, अध्यापिकाएं सुमन कुमारी, सर्वजीत कौर, प्रीती व मोनिका देवी भी उपस्थित रहे।

Paai Tv India
Author: Paai Tv India

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर