गुरुग्राम सिटी हरियाणा में लीला अम्बियंस पांच सितारा होटल में प्रसिद्ध एजुकेशन वर्ल्ड मैगज़ीन द्वारा पूरे देश से नामचीन स्कूलों का नामांकन एवं सर्वेक्षण कराया गया। जिसमें देश भर के प्रसिद्ध एवं प्रतिष्ठित स्कूलों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में शिक्षा एवं पर्यावरण के विभिन्न क्षेत्र मे बेहतरीन प्रदर्शन वाले स्कूलों को सम्मानित किया गया। जहां नोबल पब्लिक स्कूल मेरठ को लगातार दूसरी बार सर्वगुण बजट शिक्षा रैंक में समस्त भारत में सोलह रैंक,समस्त उत्तर प्रदेश मे द्वितीय रैंक व मेरठ मे प्रथम रैंक से सम्मानित किया गया। विद्यालय की इस उपलब्धि पर नोबल पब्लिक स्कूल से जुड़े समस्त शिक्षक एवं अन्य विद्यालय परिवार जनों ने प्रसन्नता एवं गौरव महसूस किया। विद्यालय की ओर से डायरेक्टर श्री अमित कुमार द्वारा यह सम्मान प्राप्त किया गया। इस उपलब्धि के लिए स्कूल के डायरेक्टर अमित कुमार और प्रधानाचार्य डॉ त्यागी ने सभी छात्र-छात्राओं,स्टाफ सदस्यों और पेरेंट्स का आभार व्यक्त किया। और भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने का भरोसा भी दिलाया। कार्यक्रम के अंत में श्री अमित कुमार ने देश भर से आए अन्य विद्यालयों के प्रतिनिधि, सभी अतिथियों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया। और कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर इस प्रकार के कार्यक्रम एवं उपलब्धियों द्वारा सभी स्कूलों का मनोबल बढ़ाने का कार्य अत्यंत प्रशंसनीय है। बताते चलें अभी कुछ दिनों पहले अमित कुमार जी को लखनऊ में उत्तर प्रदेश शिक्षा रत्न से सम्मानित भी किया गया वह मेरठ के सीबीएसई स्कूलों के उपाध्यक्ष व सीबीएसई मैनेजर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष भी है
