श्री पी.एस.एम पब्लिक स्कूल देहलां जिला ऊना (हिमाचल प्रदेश)
विद्यालय प्रांगण में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों के लिए वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है।
जिसमें इस वर्ष ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। कक्षा नर्सरी से दूसरी तक के विद्यार्थियों के लिए दिनांक 26 अक्तूबर, 2024 को खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले विजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह आदि से अलंकृत किया जाएगा। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों की शारीरिक खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है। विद्यालय के खेल प्रतियोगिता उत्सव को लेकर विद्यालय की सह- संचालिका श्रीमती वंदना सिंह व प्रधानाचार्या श्रीमती तमन्ना शर्मा ने बताया कि हमारा विद्यालय बच्चों के शारीरिक विकास के लिए विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन करवाता रहता है। जिसके अंतर्गत फरवरी 2024 में ऊना जिले की प्रथम Half Marathon का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले विजेताओं को उचित धन राशि, जिला स्तरीय प्रमाणपत्र व आकर्षक स्मृति चिन्ह के द्वारा सम्मानित किया गया था।विद्यालय की उप- प्रधानाचार्या मीनाक्षी देवी ने कहा कि खेलकूद से शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक व सामाजिक विकास भी होता है। अतः अपने बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए हमारे विद्यालय ने इन खेल गतिविधियों का आयोजन किया है। समस्त विद्यालय प्रबंधक व बच्चों में विद्यालय के खेल महोत्सव को लेकर खासा उत्साह है।
