Explore

Search
Close this search box.

Search

April 20, 2025 1:53 pm

PAAI INDIA TV
शिक्षा का सुदर्शन न्यूज़ चैनल

PAAI INDIA TV
शिक्षा का सुदर्शन न्यूज़ चैनल

शिक्षा जगत के इतिहास में पहली बार सही मायने में बनाया गया बाल दिवस

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के आदर्श गांव देहलां में स्थित श्री पी. एस.एम पब्लिक स्कूल ने आज बाल दिवस के मौके पर मेगा हेल्थ चेकअप व रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसदेहड़ा व क्षेत्रीय अस्पताल ऊना, जिला ऊना के चिकित्सकों की टीम ने दौरा किया। दोनों टीमों ने 200 से ज्यादा बच्चों व अभिभावकों के स्वास्थ्य की जाँच की तथा 40 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। विद्यालय के प्रांगण में ऐसा लग रहा था कि आज रक्तदान करने के लिए लोगों में होड़ मची हुई है तथा समय बीत जाने के बाद भी पुखरू, बनगढ़, बहडाला व आसपास के गाँव के लोग रक्तदान करने के लिए आते जा रहे थे। चिकित्सकों की टीम में डॉक्टर मनोज कुमार (मेडिकल ऑफिसर), डॉक्टर मनु प्रिया ठाकुर (बी ए एम एस), श्रीमती कुसुम लता (स्टाफ नर्स), दिनेश कुमारी (लैब टेक्नीशियन) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसदेेहड़ा व डॉक्टर स्वाति छाबा (मेडिकल ऑफिसर), श्री महाशिव (लैब असिस्टेंट), श्री गौरव शर्मा (लैब टेक्नीशियन) क्षेत्रीय अस्पताल ऊना आदि सदस्य सम्मिलित थे। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री सोम लाल धीमान, जिला उपनिदेशक प्राथमिक शिक्षा विभाग ऊना, जिला ऊना हिमाचल प्रदेश ने बतौर मुख्य अतिथि शिरक्त की। उन्होंने अपने वक्तव्य में विद्यालय की इस पहल को बहुत ही सराहनीय बताया तथा उन्होंने कहा कि आज श्री पी. एस.एम पब्लिक स्कूल, देहलां ने सही मायने में बाल दिवस को मनाया है और यह कार्य बहुत अद्भुत व अन्य विद्यालयों कोच भी इसका अनुकरण करना चाहिए।


उनके वक्तव्य का विस्तार करते हुए विद्यालय के संचालक-प्रबंधक डॉ. हर्षवर्द्धन सिंह ने कहा कि बच्चों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना तथा उनके स्वास्थ्य की सही रूप में देखभाल करना ही सही व सच्चे मायने में बाल दिवस को मनाना है। इस मौके पर मुख्य अतिथि व चिकित्सकों की टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अपने वक्तव्य में डॉ. हर्षवर्द्धन सिंह जी ने कहा कि आज रक्तदान करने वाले सभी युवाओं खास तौर पर ऊच्चा टिल्ला यूथ वेल्फेयर क्लब, बनगढ़ तथा पुखरू बनगढ़ क्लब ( ठाकुर मिंकू सिंह, अजय कुमार, आदि) सभी सदस्यों को बधाई देना चाहता हूँ कि उन्होंने आज बाल दिवस को एक नए अंदाज में मनाने का आगाज किया है। आज रक्तदान करने वाले इन युवाओं ने भविष्य में अवांछित दुर्घटनाओं में घायल होने वाले परिवारों के चिरागों को बुझने से बचाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। इस मौके पर डॉ. मनुप्रिया ठाकुर ने बच्चों व अभिभावकों की स्वास्थ्य जाँच के साथ-साथ उन्हें विभिन्न स्वास्थ्य पहलुओं पर ध्यान देने को भी कहा। इस मौके पर विद्यालय की सह-संचालिका श्रीमती वंदना सिंह, प्रधानाचार्या श्रीमती तमन्ना शर्मा, उप- प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी जसवाल, श्रीमती सुमन कुमारी, श्रीमती सर्वजीत कौर, श्रीमती प्रीती, श्रीमती मोनिका देवी के साथ-साथ श्री अजय कुमार, श्री बालकिशन, श्रीमती मनजीत कौर श्रीमती सीमा देवी, श्री मंगल सिंह, श्री देशराज, श्री राजेश कुमार, श्री बिशन दास आदि सदस्य शामिल रहे।

Paai Tv India
Author: Paai Tv India

1 thought on “शिक्षा जगत के इतिहास में पहली बार सही मायने में बनाया गया बाल दिवस”

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर