नई दिल्ली। दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी समेत अन्य कक्षाओं में दाखिले की प्रक्रिया 28 नवंबर, 2024 से शुरू हो रही है। इन कक्षाओं में एडमिशन के लिए अभिभावक 20 दिसंबर, 2024 तक अप्लाई कर सकेंगे। साथ ही पैरेंट्स के पास 20 दिसंबर, 2024 तक आवेदन करने का मौका होगा। इस अवधि में इच्छुक पैरेंट्स अपने मनपसंद स्कूलों के लिए आवेदन कर सकेंगे। अप्लाई करने के लिए अभिभावकों को कुछ अहम डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी, जिसकी लिस्ट नीचे दी जा रही अभिभावक इन्हें देखकर चेक कर सकते हैं। साथ ही इनको तैयार रख सकते हैं, जिससे उन्हें अप्लाई करने के समय किसी समस्या का सामना न करना पड़े।
– डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट
– बच्चे की पासपोर्ट साइज लेटेस्ट फोटो
-आवास प्रमाणपत्र
– निवास प्रमाणपत्र
– माता-पिता का आईडी
नर्सरी, केजी और कक्षा में दाखिले के लिए ये होनी चाहिए उम्र
जारी सूचना के मुताबिक, नर्सरी कक्षा में दखिले 31 मार्च, 2025 तक प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु सीमा तीन वर्ष, है। केजी के लिए चार वर्ष और कक्षा 1 के लिए पांच वर्ष है। एज लिमिट से जुड़ी डिटेल में जानकारी के लिए पैरेंट्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
Delhi Nursery Admissions schedule 2025: ये है दिल्ली नर्सरी एडमिशन शेड्यूल से जुड़ी अहम तारीखें
-सभी स्कूलों को एडमिशन क्राइटेरिया को अपनी वेबसाइट और निदेशालय द्वारा जारी किए गए लिंक पर 25 नवंबर, 2024 तक अपलोड करना होगा।
– एंट्री लेवल की कक्षाओं के लिए प्रवेश प्रक्रिया 28 नवंबर, 2024 से शरू हो जाएगी।
-एंट्री लेवल की कक्षाओं के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर, 2024 होगी।
– नर्सरी, केजी और कक्षा में दाखिले की प्रक्रिया को 14 मार्च, 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा।
Delhi Nursery Admissions fee 2025: फीस में नहीं हुआ कोई बदलाव
दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी, केजी और पहली कक्षाओं में दाखिले के लिए आवेदन करने वाले पैरेंट्स को बतौर रजिस्ट्रेशन फीस 25 रुपये ही देनी होगी। निदेशालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार फीस में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। पिछले वर्ष भी यही शुल्क रखा गया था।
Delhi Nursery Admissions 2025: www.edudel.nic.in पर जारी हुआ शेड्यूल
निजी स्कूलों में दाखिले के लिए फुल शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट www.edudel.nic.in पर मौजूद है। पैरेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे नर्सरी, केजी और कक्षा 1 में दाखिले से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए शिक्षा निदेशायल की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
