सांगवान इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक महोत्सव उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि श्री एच.एल वर्मा, वाइस चांसलर, बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी, गेस्ट ऑफ़ ओनर एच सी एस श्री नवीन कुमार एस डी एम चरखी दादरी , श्री आशीष सांगवान सिटी मजिस्ट्रेट चरखी दादरी व डीईओ रोहतक श्रीमती मनजीत मलिक जी ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया। जहां स्कूल शिक्षिकाओं ने स्वागत गान के साथ कार्यक्रम के सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत किया। वहीं कार्यक्रम के थीम ‘नवरस’ में बच्चों ने जीवन के नौ रस प्रेम, करुणा, हास्य, अद्भुत, वीभत्स, भयानक, शांत व रौद्र रस को अपने नृत्य और गायन द्वारा अनोखे अंदाज में प्रस्तुत किया । विद्यार्थियों के प्रतिभाशाली प्रदर्शन ने दर्शकों का मन मोह लिया। संगीतमय गायन से जहां पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा, वहीं ‘चक धूम धूम’ नृत्य ने जोश और ऊर्जा भर दी। ‘शिव तांडव’ की प्रस्तुति में रौद्र रस का प्रदर्शन अद्वितीय रहा। बच्चों ने शांत रस की छटा बिखेरते हुए अद्भुत संतुलन का परिचय दिया। तो वही हास्यरस से भरपूर पपेट डांस ने दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर दिया। इसके अलावा, शेयरिंग एंड केयरिंग, वृक्ष बचाओ, सोशल मीडिया जैसे संदेशों पर आधारित नाट्य प्रस्तुतियों को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत कर सभी को पर्यावरण और मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय और जिला स्तर पर विज्ञान, गणित और अन्य प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। हिंदी विभागाध्यक्ष श्रीमती वीना कालरा द्वारा राष्ट्रीय डॉक्टर राधाकृष्णन अवार्ड जीतने पर मुख्य अतिथि, स्कूल प्रबंधक महोदय व प्रधानाचार्या जी द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक महोदय श्री राजेश सांगवान जी ने कार्यक्रम की सफलता पर बच्चों व अध्यापक गणों को बधाई दी तथा विगत वर्षों में बच्चों को बेहतर शिक्षा और सुविधाएं प्रदान करने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने विद्यार्थियों की उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए प्रोत्साहित किया। स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती मनीषा सांगवान जी ने कहा कि सांगवान स्कूल के बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रमों, कला, गायन व अकादमिक क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ है इसके लिए उन्होंने बच्चों और अध्यापकों की सराहना की। मंच संचालन श्रीमती वंदना कंबोज, श्रीमती मानसी, श्रीमती रेखा,मिस राधिका, श्री अमित, श्रीमती पूजा एवं कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं के विद्यार्थी आलोक दांगी, मुस्कान सैनी , नैंसी, सागर द्वारा सुचारू रूप से किया गया।
